2025 की सबसे बडी 6 अपकमिंग फिल्में, जिनकी रिलीज का है दर्शकोंको बेसब्री से इंतजार
2025 की सबसे बडी 6 अपकमिंग फिल्में, जिनकी रिलीज का है दर्शकोंको बेसब्री से इंतजार

नई दिल्ली : साल 2024 का खत्म होने को आ गया है। यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर साबित हुआ। कई बड़े स्टार्स ने साल 2024 में दमदार और शानदार कमबैक किया। वहीं कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। दर्शकों के लिए भी यह साल काफी मनोरंजक रहा।
वहीं अब प्रशंसक 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं नए साल में कई बेहतरीन फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी। जो दर्शकों के दिलों को छू लेंगे। इन फिल्मों में दमदार एक्शन और कॉमेडी जैसी फिल्में शामिल हैं।
ऐतिहासिक नाटकों से लेकर हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्में तक 2025 में रिलीज होंगी। यहां उन फिल्मों पर करीब से नजर डाली गई है जिनसे अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखने की उम्मीद है।
फिल्म की लिस्ट कुछ इस तरह होगी
वॉर 2 (Waar 2)
सिंकदर (Sikandar)
रेड 2 (Raid 2)
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
आजाद (Azaad)
अल्फा (Alpha)