Dressing SenseLife Style

दिखना है इस कडकती ठंड मै मॉर्डेन और ग्लॅमरस करे इन ब्लॉउज को वेअर

दिखना है इस कडकती ठंड मै मॉर्डेन और ग्लॅमरस करे इन ब्लॉउज को वेअर

नई दिल्ली :अगर इन डिजाइन के ब्लाउज बना लिए तो कडकडाति ठंड में भी दिखेंगी सुंदर और स्टयलिश
विंटर ब्लाउज डिजाइन
जब सर्दियों आती है तो साथ ही शादी का मोसम भी शुरु हो जाता है । ऐसे मे सबसे ज्यादा महिलाये सोच मे पड जाती है । क्योंकि साड़ी या लहंगे के साथ हम अब स्वेटर और शॉल पहन तो सकते है लेकिन अब यह ओल्ड फैशन हो गया है। तो ऐसे मे ठंड से कैसे बचें। तोह ऐसे में ब्लाउज के डिजाइन बहुत काम आते हैं। जो आपको सुंदर और स्टाइलिश भी दिखाएंगे और ठंड से भी बचाएंगे। बस आपको अपने टेलर को डिजाइन दिखा कर वैसा बनवा लिजिए।

फुल स्लीव ब्लाउज


सिल्क की साड़ियां सर्दी मे बेस्ट होती हैं। हैवी जरी और कपड़े की साड़ियों के फुल स्लीव ब्लाउज को पहनें। जिसकी राउंड नेक हो और साथ में हैवी नेकपीस, इससे आपका लुक स्टाइलिश दिख सकता है और आप ठंड से भी बचेगी।

केप वाले ब्लाउज

इन दिनों केप का क्रेज खूब चल रहा है तो अपने टेलर को बोलकर केप वाले ब्लाउज बनवा लिजिए। बस रेगुलर ब्लाउज के मैचिंग का या ब्लैक, ब्लू, मरून जैसे शेड में आसानी से केप बनवाया जा सकता है। या फिर किसी स्टोल, शॉल को केप की तरह पिनअप करके पहनें। ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ स्टाइलिश दिखेगा और आपको गर्म रखेगा।

नेक पर वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज

लहंगे के साथ प्लेन फुल ब्लाउज अच्छा नहीं लगता ऐसा बोहोत लडकियों को लगता है तो यह बिलकुल गलात है। नेक पर हैवी वर्क और फुल स्लीव ब्लाउज को लहंगे के साथ पहनकर रेडी होगी तो लुक बोहोत अच्छा लगेगा। आप फुल स्लीव और हैवी नेकलाइन वाले ब्लाउज को साड़ी के साथ भी वेअर कर सकती हैं। यह लुक स्टाइलिश और वार्म रखने में आपकी मदद करेगा।

कंट्रास्ट कलर कॉलर ब्लाउज

साड़ी के कलर के विरुद्ध यानी कॉन्ट्रास्ट कलर के कॉलर वाले ब्लाउज डिजाइन को बनवा लिजिए। इससे आपका ब्लाउज हाईलाइट होगा और आप खुद को स्टाइलिश दिखा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button