Auto

मिडल क्लास फॅमिली के लिए बड़ी खुशखबरी! Alto K10 पर मिल रहा ₹67,100 का बचत मौका

मिडल क्लास फॅमिली के लिए बड़ी खुशखबरी! Alto K10 पर मिल रहा ₹67,100 का बचत मौका

Maruti Suzuki Alto K10 – Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड भारत की एक प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने जुलाई 2025 के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है।
और कंपनी यह डिस्काउंट अपने एंट्री लेवल कार ऑल्टो K10 पर दे रही है।

अगर आप ये कार इस महीने खरीदते हो तो आपको 67,100 रुपए तक डिस्काउंट मिलेगा | कंपनी ऑटोमैटिक (AGS) वैरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा दे रही है जैसे की कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस जैसे फायदे मिलेंगे। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपए है। ये देश की सबसे सस्ती कार भी है, यह ऑफर सिर्फ 31 जुलाई तक वैलिड रहेगी |

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस :
ऑल्टो K10 देश की सबसे सस्ती कार हो कर भी ये कार कई सारे फीचर्स से भरी हुई है चलिए जानते है :
1. 7 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट)
2. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
3. USB कनेक्टिविटी
4. AUX कनेक्टिविटी
5. स्टीयरिंग व्हील (माउंटेड कंट्रोल्स के साथ)
6. 6 एयरबैग
7. ABS + EBD
8. रिवर्स पार्किंग सेंसर
9. स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
10. हाई स्पीड अलर्ट
11. सीट बेल्ट रिमाइंडर

इंजन और माइलेज :
Alto K10 कार नया K-Series 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन, जो देता है ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज:
माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।

कलर ऑप्शन्स :
कंपनी ने आपको कार खरीदने के लिए 6 शानदार कलर ऑप्शन दिए हुए हैं :
1. स्पीडी ब्लू
2. अर्थ गोल्ड
3. सिजलिंग रेड
4. सिल्की व्हाइट
5. सॉलिड व्हाइट
6. ग्रेनाइट ग्रे

अगर आप बार पहली कार खरीदने का सोच रहे हो , तो ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्द से जल्द इस ऑफर का फायदा उठाइए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button