सिर्फ ₹12,000 में मिल रही Tata Zeeta Electric Cycle, 70 KM की रेंज और 25 KM/h की स्पीड के साथ
सिर्फ ₹12,000 में मिल रही Tata Zeeta Electric Cycle, 70 KM की रेंज और 25 KM/h की स्पीड के साथ

Tata Zeeta Electric Cycle – पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणाम को ध्यान में रखते 2020 के बाद से भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ चुकी है. इसी बात को सोच कर Tata ने इलेक्ट्रिक साइकिल का निर्माण किया ओर उस साइकिल का नाम है Tata Zeeta Electric Cycle . इस साइकिल को लोग सबसे ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं.
अगर आप एक किफायती, स्टाइलिश और दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश में हैं, तो Tata Zeeta Electric Cycle आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है।
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रेम पर कंपनी लाइफटाइम की वारंटी और इसकी बैटरी और मोटर पर पूरे 2 साल की वारंटी दे रही है. तो
चलिए जानते हैं Tata Zeeta Electric Cycle के बारे में :
फीचर्स :
Tata Zeeta Electric Cycle पूरी तरह से एडवांस फीचर्स से परिपूर्ण हैं चलिए जानते है फीचर्स के बारे में :
1. डुअल डिस्क ब्रेक
2. LCD डिस्प्ले – बैटरी लेवल और स्पीड की जानकारी
3. PAS मोड & Throttle मोड
4. USB चार्जिंग पोर्ट
5. LED हेडलाइट और हॉर्न
6. लो बैटरी इंडिकेटर
7. फ्रेम पर लाइफटाइम वारंटी
इसके अलावा इस Electric Cycle में बहुत सारे फीचर्स हैं|
माइलेज और परफॉर्मेंस :
Tata Zeeta Electric Cycle मैं आपको 250 Watt की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है और इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 Km/h के आसपास है.
बात करे बैटरी के बारे में तो इसमें 7.5Ah क्षमता वाली लिटमस बैटरी देखने को मिल जाती है इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक साइकिल आराम से 65 Km से 70 Km तक की रेंज दे सकती है.
Tata कंपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल की मोटर और बैटरी पर 2 साल की वारंटी दे रही है|
कीमत :
रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत लगभग 36000 है लेकिन आप इसको 3 महीने की और इंस्टॉलमेंट पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने ₹12000 किस्त भरनी होगी.आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर खरीद सकते हैं |