Auto

बजट फ्रेंडली और भरोसेमंद बाइक की तलाश, Shine और Splendor की सीधी टक्कर!

बजट फ्रेंडली और भरोसेमंद बाइक की तलाश, Shine और Splendor की सीधी टक्कर!

नई दिल्ली – अगर आप रोजाना ऑफिस के लिए या किसी जगह डेली उप डाउन कर रहे हो तो और आप एक भरोसेमंद और माइलेज देने वाली बाइक खरीदना चाहते हो तो  आपके लिए ये लेख बेहद जरुरी है, आप 100cc की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो Honda Shine और Hero Splendor दो बेहद लोकप्रिय ऑप्शन हैं।

दोनों ही बाइक्स अपनी दमदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन माइलेज और बजट-फ्रेंडली कीमतों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन सवाल ये है रोजाना अप-डाउन करने वालों के लिए इनमें से कौन-सी बाइक ज्यादा फायदेमंद साबित होगी?

चलिए जानते हैं दोनों बाइक्स के बारे में:

माइलेज :
माइलेज के बारे में बताये तो Honda Shine 100 की माइलेज लगभग 55–60 kmpl के बीच है. वहीं Hero Splendor Plus 60–70 kmpl तक की माइलेज देने का दावा करती है. इसी तुलना में Hero Splendor Plus थोड़ी आगे निकलती है और पेट्रोल की बचत करके आपकी जेब का बोझ कम कराती है।

इंजन :
इंजन के बारे में बात करे तो , Honda Shine 100 में 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन जो 7.4 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल शॉक रियर से लैस है. यह 17-इंच के अलॉय व्हील्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आती है|

Hero Splendor Plus में 97.2cc का इंजन जो 8 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स और IBS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. खास बात यह है कि Xtec वर्जन में डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं|

परफॉर्मेंस :
Honda Shine 100 का वेट लगभग 99 Kg है, जो इसे हल्का और शहर की भीड़भाड़ में आसानी से चलने लायक बनाता है. वहीं Splendor Plus का वेट लगभग 112 Kg है, जो इसे थोड़ी हैवी बनाता है लेकिन इसके 18 इंच के बड़े व्हील्स ग्रामीण सड़कों पर शानदार ग्रिप और स्टेबिलिटी देते हैं. दोनों ही बाइक्स में मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है और स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपलब्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आज 8 जुलै 2025 , जानिए अपने शहर का नया गोल्ड रेट आज का 08 जुलै 2025 डीजल का रेट जानिए अपने शहर का आज 8 जुलै 2025 का पेट्रोल रेट जानिए अपने शहर का नया गोल्ड रेट जानिए अपने शहर का नया पेट्रोल रेट आज का 07 जुलै 2025 डीजल का रेट उथल पुथल करने के लिए आ रहा हैं रणवीर सिंह का “धुरंधर” मूवी