अब बिना रोड टैक्स के मिलेगी टॉप क्लास EV, जानिए कौनसी ये कार
अब बिना रोड टैक्स के मिलेगी टॉप क्लास EV, जानिए कौनसी ये कार

सरकार की नई पॉलिसी : इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड मार्किट काफी ज्यादा है क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कंपनियां पर बड़ा डिस्काउंट और बैटरी पर लाइफ टाइम वारंटी जैसे ऑफर ला रही हैं। इसी के साथ सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ स्टेट गवर्नमेंट भी EV को लेकर अलग-अलग पॉलिसी बना रही हैं, ताकि ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिल सके। इससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी को देखकर अब इस लिस्ट एक ओर नाम जोड़ा गया है| जी हां , अब इस दिशा में कर्नाटक सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। स्टेट गवर्नमेंट ने इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले रोड टैक्स को लेकर नई पॉलिसी लागू की है, जिससे EV खरीदने वालों को भारी राहत मिलने वाली है।
देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए गवर्नमेंट और इलेक्ट्रिक कंपनियां अब एक अहम रोल प्ले कर रही हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ स्टेट गोवेनमेंट भी ईवी को लेकर अलग-अलग पॉलिसी बना रही हैं, ताकि ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिल सके। दरअसल, यह पालिसी इलेक्ट्रिक कारों पर लागु की जाएगी, जिसके बाद Tata Harrier EV को खरीदना आसान और सस्ता हो गया है।
कर्नाटक रोड टैक्स पॉलिसी के अनुसार, 25 लाख रुपए से ज्यादा एक्स-शोरूम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार पर उसकी एक्स-शोरूम कीमत के 10% के बराबर रोड टैक्स भरने के हकदार हैं। जिसके चलते टाटा हैरियर EV के लॉन्ग रेंज वैरिएंट को खरीदना आसान हो गया है। टाटा हैरियर EV के फियरलेस+ 75kWh वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है। ऐसे में ये मॉडल 10% रोड टैक्स से फ्री हो जाता है। यानी इस कार को खरीदने पर ग्राहकों के 2.50 लाख रुपए बच जाएंगे।
मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा ₹1 लाख का एक्स्ट्रा बेनिफिट :
टाटा मोटर्स ने Harrier EV के लिए अपने मौजूदा EV ग्राहकों को ₹1 लाख का एक्सक्लूसिव लॉयल्टी बोनस देनेवाली है।
टाटा की इलेक्ट्रिक हैरियर EV को तीन ट्रिम एडवेंचर, एडवेंचर S और फियरलेस+ में खरीद पाएंगे।
माइलेज :
Harrier EV सिंगल चार्ज में 622 Km तक की दुरी तय कर सकती हैं।
साथ ही यह EV 0-100 Km/hr की रफ्तार महज 6.3 सेकंड में पकड़ सकती है।
फीचर्स :
फीचर्स के बारे में बताये तो, इसमें आपको 540 डिग्री कैमरा फंक्शन 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम में एक एडिशनल एंगल जोड़ता है, डुअल मोटर AWS(ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम, और 6 मल्टी-टेरेन मोड पेश किए हैं जिनमें नॉर्मल, मड रट्स, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम मोड शामिल हैं। ये मोड पावर डिलीवरी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बदलते हैं ताकि एसयूवी को मुश्किल इलाकों में मदद मिल सके।
इसके साथ इसमें 14.5 इंच का नियो QLED डिस्प्ले, डिजिटल रियर व्यू मिरर और डैशकैम फंक्शन जैसे प्रीमियम टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलते हैं।
कीमत :
इसकी SUV की एक्स-शोरूम कीमत ₹21.49 लाख से शुरू होती है। अगर आप इस SUV केवल ₹21,000 की टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं।
कर्नाटक सरकार की इस नई पहल से न सिर्फ Tata Harrier EV जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना आसान होगा, बल्कि आने वाले समय में और भी कई राज्य इस तरह की नीति अपना सकते हैं। इससे देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और तेजी से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
भारत NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यानी ये बड़ों के साथ बच्चों के लिए भी पूरी तरह सेफ है।