World

बिजली का बिल होगा जीरो! सिर्फ सोलर पैनल लगवाएं और पाएं सरकार से सब्सिडी

बिजली का बिल होगा जीरो! सिर्फ सोलर पैनल लगवाएं और पाएं सरकार से सब्सिडी

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana – अगर आप बिजली बिल से परेशान हैं और घर की छत खाली पड़ी है, तो सरकार की PM Surya Ghar Yojana आपके लिए एक सुनहरा मौका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana योजना की शुरुआत फरवरी 2024 में की थी, और इसका मकसद है हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ना।इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है और साथ ही सरकार की ओर से अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए तगड़ी सब्सिडी भी दी जाती है. ये सरकारी स्कीम खासी लोकप्रिय हो रही हैं।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana योजना के तहत 1 Kw रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्‍यक्ति को 30,000 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि 2 Kw का सोलर पैनल लगवाने वालों को सब्सिडी 60,000 रुपये तक मिल जाती है, 3 किलोवाट से अधिक पर ₹78,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है।

यूपी में 43,000 घरों की छत पर लग चुके सोलर पैनल :
उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट इस स्कीम को पूरी ताकत से आगे बढ़ा रही है। अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की योजना भी इसी दिशा में है।
सरकार की ओर से जो टारगेट सेट किया गया है, उसके मुताबिक राज्य में 3 साल के अंदर 25 लाख सोलर रूफटॉप पैनल लगाने की तैयारी है और अब तक 43,000 से ज्यादा घरों पर सोलर पैनल लग चुके हैं। लोगों को फायदा भी मिल रहा है और वे अब हर महीने बिजली के बिल की चिंता से मुक्त हो रहे हैं।

अब तक 1.30 करोड़ रजिस्ट्रेशन :
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana योजना योजना के तहत सब्सिडी (Free Bijli Scheme Subsidy) जारी करने में एक महीने तक का वक्‍त लग जाता है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1.30 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और 18 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सरकार की कोशिश है कि सब्सिडी देने की प्रक्रिया को पहले के 30 दिनों से घटाकर सिर्फ 7 दिनों में पूरा किया जाए।

कैसे मिलेगी सब्सिडी?
सरकार सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेजती है।
साथ ही, आप जरूरत से ज्यादा बिजली बनाकर उसे बिजली विभाग को बेच भी सकते हैं, जिससे आपकी आमदनी भी हो सकती है।

सरकार ऐसे ट्रांसफर करती है सब्सिडी :
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana योजना तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिन पर सरकार सब्सिडी देती है. Solar Rooftop लगवाने पर सरकार सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है. साथ ही, आप जरूरत से ज्यादा बिजली बनाकर उसे बिजली विभाग को बेच भी सकते हैं, जिससे आपकी आमदनी भी हो सकती है।

ऐसे करें आवेदन :
1. सबसे पहले https://pmsuryaghar.gov.in website पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए अपनी स्टेट एंड इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेलेक्ट करें.

2. इसके बाद अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा.

3. अब कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए अप्‍लाई करें.
ये प्रोसेस करने के बाद जब आपको Feasibility Approval मिल जाए,

4. रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवाएं.

5. इंस्‍टॉलेशन पूरा होने पर प्‍लांट की डिटेल जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.

6. आगे के स्‍टेप में नेट मीटर की इंस्टॉलेशन और DISCOM द्वारा जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा.

7. लास्‍ट स्‍टेप में जब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए तो पोर्टल के माध्‍यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करें.

आपको 30 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आज 12 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 12 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 12 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 11 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 11 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 11 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 10 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 10 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 10 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 09 जुलै 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट