50 km/l की शानदार माइलेज के साथ आई नई Pulsar, जानिए जबरदस्त फीचर्स और कीमत
50 km/l की शानदार माइलेज के साथ आई नई Pulsar, जानिए जबरदस्त फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली – Bajaj Pulsar N160 : बजाज कंपनी ने निकली ऐसी बाइक जो आजके जनरेशन के युथ की पसंद है जो एक स्टाइलिश लुक के साथ और जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ मार्किट में उपलब्ध हो चुकी है चलिए जानते है बजाज की Pulsar N160 के बारे में । Pulsar का नाम सुनते ही युवाओं के दिल में एक अलग ही जोश भर जाता है।
Bajaj ने इस नई मॉडल में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो इसे और भी खास बनाते हैं।
तो चलिए जानते हैं Pulsar N160 के बारे में :
फीचर्स :
आपको बजाज पल्सर N160 बाइक में काफी सारे नए और हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं जानकारी के लिए बता दे फीचर्स में आपको इसमें ABS (Anti-lock Braking System) दिया है, जो अचानक ब्रेक लगाने पर भी बाइक को फिसलने से बचाता है।
इसके साथ ही, front और rear दोनों wheels में disc brakes दिए गए हैं,इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है और इसकी टॉप स्पीड 120Km/h है ,इसी के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन भी दिए गए है।
इसी के आप को पल्सर में इसके आलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए हुए है।
Pulsar N160 का माइलेज भी काफी इम्प्रेससिव है। यह बाइक 50 kmpl से ज्यादा का माइलेज देती है।
कीमत :
बजाज पल्सर एक किफायती बाइक है जो हर किसी को खरीदने के लिए अफोर्डेबल है बजाज पल्सर N160 की कीमत एक्स-शोरूम में ₹1.46 लाख से शुरू होती है।