iPhone से लेकर AC तक, Prime Day 2025 में मिलेगा सब कुछ सस्ते में
iPhone से लेकर AC तक, Prime Day 2025 में मिलेगा सब कुछ सस्ते में

Amazon Prime Day Sale 2025 –अगर आप नए स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या घर के सामान पर भारी डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खुशखबरी हो सकती है, Amazon ने अपने लिए Prime Day Sale 2025 की घोषणा कर दी है। यह साल की सबसे बड़ी सेल है, जहां Prime Members को एक्सक्लूसिव डील्स, भारी डिस्काउंट और कई शानदार ऑफर्स मिलते हैं।
ये ऑफर सिर्फ Amazon Prime Day की सभी डील्स और ऑफर्स सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होंगी।अगर आप अभी तक Prime Member नहीं हैं, तो आप₹ ₹299/माह, ₹599/3 माह, या ₹1499/साल में इसका सब्सक्रिप्शन लेकर इस Prime Day सेल का मजा उठा सकते हैं।
Amazon Prime Day Sale 2025 12 जुलाई की मध्यरात्रि से शुरू होकर 14 जुलाई की रात तक चलेगी। यानी 2 दिन तक आप ढेरों कैटेगरी के सामन पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे।
किस किस पर हैं ऑफर्स :
इस सेल में आपको iPhone 15, OnePlus, Samsung Galaxy जैसे स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे एक्सक्लूसिव ऑफर्स,Smartwatch, Earbuds, Smart TVs और टेबलेट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर 60% तक की डिस्काउंट और Laptops और PC Accessories पर No Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर दी जाएगी।
इसी साथ आपको फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी जैसे होम और किचन आइटम्स पर 40% तक का डिस्काउंट मिलेगा और किचन अप्लायंसेज़ जैसे मिक्सर, ओवन, और गैस स्टोव पर भारी ऑफर मिलेगी।
ब्रांडेड कपड़े, जूते, मेकअप और स्किन केयर फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट और Amazon Brands पर एक्सक्लूसिव 70% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
पेमेंट ऑफर :
आप HDFC, ICICI और SBI कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और
Amazon Pay से आप ट्रांजेक्शन करते हो तो आपको कैशबैक और कूपन मिलेगा।
स्पेशल बेनिफिट्स :
Prime Day के दौरान सभी ऑर्डर पर 1 दिन की फास्ट डिलीवरी, बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगी। इसके अलावा, कई प्रोडक्ट्स पर फ्री इंस्टॉलेशन, बाय नाउ पे लेटर और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं।
तो उठाये Amazon Prime Day Sale 2025 का मजा !