‘फायर है मै’ कहने वाले, ‘पुष्पा’, के नए आरोपों के बाद भावुक हुए अल्लू अर्जुन, ‘उस’ घटना का जिक्र करते हुए फूट-फूट कर रोए
'फायर है मै' कहने वाले, 'पुष्पा', के नए आरोपों के बाद भावुक हुए अल्लू अर्जुन, 'उस' घटना का जिक्र करते हुए फूट-फूट कर रोए

मुंबई : हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस महिला की मौत अल्लू अर्जुन की वजह से हुई है. तेलंगाना कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री रावंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन को आरोपियों के पिंजरे में डाल दिया है. इसके बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों से इनकार किया. दिलचस्प बात यह है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन भावुक होते नजर आए.
तेलंगाना संसद में अल्लू अर्जुन ने लगाए गंभीर आरोप
अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर शो में भगदड़ और एक महिला की मौत का मुद्दा तेलंगाना विधानसभा में उठाया गया. इस मौके पर एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने बिना नाम लिए अल्लू अर्जुन पर गंभीर आरोप लगाए. बताया गया कि अल्लू अर्जुन की भगदड़ में 39 साल की एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद भी वह फिल्म देखने बैठे। अकबरुद्दीन ओवैसी ने यह भी दावा किया कि अल्लू अर्जुन ने कहा था कि फिल्म अब बड़ी हिट होगी.
अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों से इनकार किया
ओवैसी के दावे के बाद, अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपने जुबली हिल्स आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रेवंत रेड्डी के साथ-साथ अकबरुद्दीन औवेसी के सभी आरोपों का खंडन किया. फिल्म के प्रीमियर पर हुई घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. मैं सिनेमा को एक मंदिर मानता हूं। अल्लू अर्जुन ने कहा कि सिनेमा हॉल के परिसर में ऐसी घटना से मैं दुखी हूं.
अल्लू अर्जुन हुए भावुक
साथ ही मुझ पर मानहानि का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही इस तरह का आरोप लगाकर मेरे चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. लोग मुझे पिछले 20 वर्षों से जानते हैं। मैं कैसे कह सकता हूं कि किसी के मरने के बाद कोई फिल्म हिट होगी। अल्लू अर्जुन ने इस समय कहा कि मैं काम पर भी नहीं जा पा रहा हूं. ये सब बताते हुए अल्लू अर्जुन भावुक हो गए. उसका गला रुंध गया था.
VIDEO | Actor Allu Arjun (@alluarjun) got emotional as he addressed a press conference in Hyderabad over ‘Pushpa-2’ stampede incident, earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ipg1HGiVdd
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2024
इस बीच अल्लू अर्जुन द्वारा तेलंगाना विधानसभा में लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करने के बाद अब क्या होगा? तेलंगाना सरकार क्या भूमिका निभाएगी? इस पर सभी का ध्यान है.