अपने पुरानी टीवी को बनाएं एंड्राइड टीवी और लाइफटाइम फ्री में देखे चैनल
अपने पुरानी टीवी को बनाएं एंड्राइड टीवी और लाइफटाइम फ्री में देखे चैनल

नई दिल्ली : Watch TV For Free तो भाई साहब सच बता रहा हूँ इस सेट टॉप बॉक्स में मेरे होश चुरा दिए ये वाला बॉक्स सिर्फ 700 रुपए का है फिर भी अपन इसके अंदर लाइफ टाइम टीवी चैनल को फ्री में दे सकते है और सबसे कमाल की बात बताऊँ इस सेट टॉप बॉक्स में अपने को डिश ऐन्टेना कनेक्ट करने की जरूरत ही नहीं है अब देखो आम तौर पे क्या होता है जीतने भी नॉर्मल सेट बॉक्स आते है ना वो एयरटेल ( Airtel,videocon,tataplay ) वीडियोकोन टाटा प्ले ऑर ऑदर कंपनियों के उनके अंदर ना अपने को अपने घर के ऊपर डिस्क ऐन्टेना को इन्स्टॉल करवाना पड़ता है लेकिन ये वाला बिना डिस्क के भी चलता है इन फॅक्ट ये बात इसके बॉक्स पे भी लिख रखी है की बिना डिस्क ऐन्टेना के भी ये चल जाता है .
अब ये बॉक्स कैसा है?
क्या क्या इसके अंदर अपन कर सकते?
क्या? क्या अडवांस फीचर अपने को मिलते है?
यह सेटअप बॉक्स ब्लू कलर में मिल जाता है यह बॉक्स से कैसा है क्या-क्या इसमें कनेक्टिविटी अपने को मिलती है वह मैं आपको बता देता हूं अब दोस्तों यह बॉक्स बहुत ही सिंपल डिजाइन सें आ रहा है देखो यहां पर वाईफाई अपने को मिलता है, तो इसके अंदर ना कोई भी एक्सटर्नल यूएसबी हब लगाने की जरूरत नहीं है
वाई-फाई इनबिल्डर डिस्प्ले लाइट मिलेगी, रियल एप्पल की यहां पर ब्रांडिंग दे रखी है और पीछे की तरफ पेन ड्राइव कनेक्ट करने के लिए एचडीएमआई का कोड भी है ना वो उन लोगों के काम आएगा जिनके पास एलइडी टीवी है और इसी तरीके से यह जो 3rc का पाट है ना ये उन लोगों के लिए ज्यादा काम का है जिनके पास पुराना है क्योंकि पुराने टीवी में 3 आरसी के पोर्ट अपने को मिलते हैं एचडीएमआय केबल टाइप की टीवी है ना उसके साथ-साथ इसमें कनेक्टिविटी कर सकते हो.
सारी बाते मैं आपको बताऊँगा मोबाइल पर भले ही कितने भी मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो जाएं, बड़ी स्क्रीन पर देखने का मजा ही कुछ और होता है. मैच देखना हो गया मूवी, टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देखने का क्रेज कभी खत्म नहीं होता. हालांकि, अब महंगे होते डीटीएच (DTH) रिचार्ज की वजह से लोग टीवी देखना नहीं चाहते. लेकिन, हम आपको फ्री में 250 चैनल देखने का जुगाड़ बता रहे, जिससे बड़ी स्क्रीन का मजा भी मिलेगा और पैसे भी बचेंगे.
ये वर्ल्ड का पहला बॉक्स है जो बिना डिश ऐन्टेना के सारे टीवी चैनल को फ्री में चला के देता है तो चलो बताता हूँ ये कैसे काम करता है
इस सेटअप बॉक्स के अंदर आपको WiFi का ऑप्शन के साथ युटूब का भी ऑप्शन मिलता है और आप इस सेटअप बॉक्स की मदत से बिना इंटरनेट के टिव्ही का अनंद उठा सकते है. आजकल इंटरनेट के आने से अब ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शिफ्ट हो गए हैं. अगर आपको भी डीटीएच के रिचार्ज प्लान्स काफी महंगे लगते हैं और आप भी हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्ज पर खर्च नहीं करना चाहते, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, यहां हम आपको फ्री डिश (Free Dish) के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपने एक बार खरीद लिया तो सालों साल मुफ्त में टीवी देख सकते हैं. तो आइये जानते हैं…
पुराने टिव्ही को बनावो एंड्राइड टीवी
इस सेटअप बाॅक्स की मदत से आप आपने पुराने टिव्ही को एंड्राइड टीवी बना सकते है. इस सेटअप बाॅक्स के अंदर स्क्रीन मिररींग, और युटूब, WiFi कि सुविधा दिया गया है. आपने टीवी पर युटूब देखने के लिऐ आपको आपने मोबाईल या WiFi इंटरनेट कनेक्ट करना होता है.
सेटअप बाॅक्स कींमत
LRIPL LR777 MPEG-4 HD Free to Air Set Top Box with USB Port and HDMI Port यह मॉडल का नाम है और इसकी कींमत 700 रुपये से 1500 सौ के अंदर मिलता है.
फ्री में चलेंगे 250 चैनल
फ्री में चैनल्स देखने के लिए आपको फ्री डिश का सेट-टॉप बॉक्स (Set-top Box) खरीदना होगा. आप इसे घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं या किसी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से भी खरीद सकते हैं. आपको ई-कॉमर्स साइट से ब्रांडेड कंपनी का फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स 1,000-1,500 रुपये के बीच मिल जाएगा. मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर फ्री डिश में आप 250 से ज्यादा चैनल्स (Free Dish Channels) देख सकते हैं. इसमें आपको दूरदर्शन (Doordarshan) के सभी चैनल्स के साथ कई पेड चैनल्स भी मुफ्त में मिलेंगे.
कैसे करें इनस्टॉल?
फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स को लगाना बेहद आसान है. इसे लगाना किसी भी डिश टीवी के सेट-टॉप बॉक्स को लगाने जितना आसान होता है. आप फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स को अपने पुराने डिश एंटीना से जोड़ कर चला सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से एंटीना खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार फ्री डिश लगा लेने के बाद आप सालों साल मुफ्त में चैनल्स देख सकते हैं.