Important Apps

अब घर बैठे तुरंत करे रेल्वे टिकट बुक, बस आपके मोबाईल में होना चाहिए ये ऍप

अब घर बैठे तुरंत करे रेल्वे टिकट बुक, बस आपके मोबाईल में होना चाहिए ये ऍप

RailOne App – भारतीय रेल्वे ने हाल ही में RailOne नाम से एक नया ऍप 1 जुलाई, 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लॉन्च किया गया। जो यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर फूड ऑर्डरिंग, रिफंड और शिकायत दर्ज करने तक सभी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध कराता है। अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स पर जाने की जरूरत नहीं है बलकि सब कुछ एकही जगह मिलेगा सिर्फ एक क्लिक में !

यह ऐप CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा डेव्हलप किया गया है और इसे खासतौर पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर और आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

चलिए जानते हैं RailOne App के बारे में :

फीचर्स :

सुविधा विवरण
आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग किसी भी ट्रेन और क्लास के लिए टिकट बुक करें |
लाइव ट्रेन ट्रैकिंग ट्रेन कहां है, कितनी देर में आएगी और किस प्लेटफॉर्म पर रुकेगी, सब जानकारी रियल टाइम |
PNR और बुकिंग हिस्ट्री ‘My Bookings’ सेक्शन में सभी बुकिंग और उनकी स्थिति सेव रहती है |
कोच पोजीशन फाइंडर ट्रेन आने से पहले ही जान लें कि आपका कोच प्लेटफॉर्म पर कहां रुकेगा |
सीट पर फूड डिलीवरी रेलवे पार्टनर विक्रेताओं से सीट पर खाना मंगवाएं |
रिफंड मैनेजमेंट ट्रेन छूट जाए या रद्द हो जाए तो आसान रिफंड प्रक्रिया |
Rail Madad इंटीग्रेशन शिकायत दर्ज करने और उसका फॉलोअप ट्रैक करने की सुविधा |
बहुभाषी सपोर्ट ऐप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है |
सिंगल लॉगिन सिस्टम IRCTC या UTS लॉगिन से एक ही बार साइन इन करें |

RailOne का इंटरफेस बहुत यूज़र-फ्रेंडली है। चाहे आप पहली बार ट्रेन से यात्रा कर रहे हों या रोज़ करते हों इस ऐप से आप अपने सफर को बिना किसी झंझट के पूरा कर सकते हैं। सारी जरूरी जानकारी एक ही स्क्रीन पर मिल जाती है।

सुरक्षित पेमेंट :
RailOne में R-Wallet नाम से रेल्वे का अपना डिजिटल वॉलेट है। इसमें आप बायोमेट्रिक या mPIN से पेमेंट कर सकते हैं।

कहां से डाउनलोड करें :
RailOne ऐप को आप Google Play Store या Apple App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button