Auto

Tata Nexon को टक्कर देने आ रही Kia Carens Clavis EV, 15 जुलाई को होगी लॉन्च

Tata Nexon को टक्कर देने आ रही Kia Carens Clavis EV, 15 जुलाई को होगी लॉन्च

नई दिल्ली : Kia Carens Clavis EV – भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, और इसी रेस में अब Kia Motors भी अपना नया इलेक्ट्रिक मॉडल उतारने जा रही है।
Kia भारत में नई Kia Carens Clavis EV को 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है जो 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV होगी।यह गाड़ी Carens सीरीज का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी, जिसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

चलिए जानते हैं Kia Carens Clavis EV बारे में :

रेंज और बैटरी :
Kia Clavis EV में कंपनी 51.4 kWh और 42 kWh की बैटरी पैक दे सकती है, इसमें 51.4 kWh बैटरी लगभग 490 KM तक की रेंज दे सकती हैं और 42 kWh बैटरी करीब 400 KM ड्राइविंग रेंज दे सकती हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा, जिससे बैटरी को 60 मिनट के अंदर 80% तक चार्ज किया जा सकेगा।

इस इलेक्ट्रिक SUV में सिंगल मोटर सेटअप दिया जा सकता है, जो करीब 134bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

डिजाइन :
Kia Carens Clavis EV में की डिज़ाइन वैसी हैं जैसी पेट्रोल वर्जन में थी | सिर्फ इसमें कुछ हल्के बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें बंद ग्रिल के बीच में चार्जिंग पोर्ट, पीछे कनेक्टेड LED लाइट बार, एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील और बम्पर में छोटे बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।

फीचर्स :
फीचर्स के बारे में बात करें तो, Kia Carens Clavis EV का डैशबोर्ड और लेआउट भी पेट्रोल वर्जन जैसा होने वाली है, लेकिन EV ग्राफिक्स और फ्लोटिंग कंसोल में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसमें इंफोटेनमेंट और ड्राइवर क्लस्टर के लिए ड्यूल 12.3 इंच का दो डिस्प्ले, ब्लैक-वाइट ड्यूल-टोन थीम और फ्रंट सीट्स के बीच स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह पावर सीट्स, रियर और फ्रंट वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है।

Clavis EV में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, TPMS, 360° कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही लेवल-2 ADAS के डैप्टिव क्रूज, लेन कीप, ड्राइवर की थकान चेतावनी, ऑटोनोमस ब्रेकिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कीमत :
ये Kia Carens Clavis EV कार किफायती कीमत की हैं जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹14 लाख से शुरू होकर ₹18 लाख तक जा सकती है। इस कार की सीधी टक्कर Tata Nexon EV, MG ZS EV और Mahindra XUV400 जैसी गाड़ियों से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आज 14 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 14 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 14 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 13 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 13 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 13 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 12 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 12 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 12 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 11 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट