
नई दिल्ली :आप अगर दुनिया की पहली CNG बाइक खरीदने चाहते हैं, तो आपके लिए बेहद बड़ी खुशखबर हम लाये है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी Freedom 125 बाइक की कीमत मै घटन कर दी है. यह बाइक अब पहले से अधिक सस्ती हो गई है. कंपनी ने लॉन्च के 5 महीने बाद यह फैसला लिया है.
CNBC TV18 के मुताबिक, बजाज ने Freedom 125 के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कमी की है. वहीं, मिड-लेवल वेरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये तक की घटन की गई है. यह दिवाली के बाद का सबसे बडा फैसला लिया गया है,कंपनी ने अपनी पल्सर रेंज के कुछ मॉडलों की कीमतों में भी घटोती की थी.
लॉन्चिंग और बिक्री का आंकड़ा
बजाज ऑटो ने इस साल 5 जुलाई को CNG-संचालित मोटरसाइकिल Freedom 125 को बाजार में लाँच किया था. लॉन्चिंग के बाद से कंपनी ने डीलरों को करीब 80,000 यूनिट्स की आपूर्ति की है. हालांकि, सरकारी वाहन पोर्टल डेटा के अनुसार, अब तक सिर्फ 34,000 यूनिट्स की ही बिक्री हो पाई है.
ग्राहकों के लिए फायदे यह एक फायदे का सौदा
बजाज Freedom 125 की कीमतों में यह घटन उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कम खर्चा करणे वालों के लिये यह फायदेमंद हो सकता है . इस बाइक की कम कीमत इसे सबसे आकर्षक बनाती है.