APACHE को टक्कर देने आ रहा TVS का नया BS6 इंजन वाला स्पोर्ट्स बाइक, मिलेगा 67kmpl माइलेज
APACHE को टक्कर देने आ रहा TVS का नया BS6 इंजन वाला स्पोर्ट्स बाइक, मिलेगा 67kmpl माइलेज

TVS Raider 125 BS6 – अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरुरी है . TVS कंपनी ने अपनी एक टू व्हीलर बाइक TVS Raider 125 BS6 को भारतीय में जाकर मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना ही लिया है। और यह बाइक सीधे Apache जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाली है।
इंजन :
मिलता है टीवीएस कंपनी ने TVS Raider 125 BS6 बाइक में 124.8 cc का एक इंजन लगाया है। जो कि लगभग 11.4 bhp की पावर के साथ 11.2 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक का इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के सपोर्ट के साथ आने वाला है।
माइलेज :
TVS Raider 125 BS6 यह बाइक 124.8cc के इंजन के साथ आती है। जिसकी टॉप स्पीड लगभग 69 Km/h के हिसाब से हो सकती है। यह बाइक केवल 5.9 सेकंड में 0 से 60 Km की स्पीड पड़ती है। इस बाइक का एवरेज माइलेज 67 Km/l होगा।
फीचर्स :
TVS Raider 125 BS6 बाइक काफी सारे फीचर्स के साथ आती है।
चलिए देखते हैं :
1. LED हेडलाइट्स
2. स्टाइलिश टैंक डिज़ाइन
3. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
4. USB चार्जिंग पोर्ट
5. तीन राइडिंग मोड्स
6. स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम
किमत :
TVS Raider 125 BS6 बाइक की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत लगभग ₹95,000 हो सकती है। अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो ₹21,000 का डाउन पेमेंट देकर इसे घर ले जा सकते हैं।और फिर 9.7 कि दर पर लोन लेकर 3 साल के लिए 80,000 का लोन चुकाना है |