Auto

TATA EV Bike की एंट्री से मचा बवाल, दमदार स्पीड और जबरदस्त रेंज ने जीता ग्राहकों का दिल

TATA EV Bike की एंट्री से मचा बवाल, दमदार स्पीड और जबरदस्त रेंज ने जीता ग्राहकों का दिल

नई दिल्ली : TATA EV Bike – आज के समय पर टू व्हीलर इलेक्ट्रिक बाइक की भारतीय मार्किट में डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और ऐसी को देखते हुए टाटा मोटर्स के द्वारा अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। रिपोर्टस के अनुसार पता चला है, कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को जल्दी लॉन्च किया जाएगा |

यह बाइक सिंगल चार्ज में 280 KM का रेंज और 120 KM/H तेज स्पीड देता है, जो इसे लॉन्ग राइड्स के लिए भी परफेक्ट बनाती है, जिसने सभी ग्राहकों का दिल जीत लिया है।

TATA EV Bike में हाई पावर वाली LDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है जो अपनी कैपेसिटी के अनुसार लगभग 10kW की पावर जनरेट करता है और यह इलेक्ट्रिक बाइक आसानी से 0-60 KM/H की स्पीड पकड़ सकती है तथा इसकी टॉप स्पीड 120 KM/H की होने वाली है साथ ही यह बाइक युवाओं के लिए परफेक्ट स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक साबित होती हैं।

फीचर्स :
इसके फीचर्स के बारे में बात करे, तो टाटा ने इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर काफी सारे नए फीचर्स दिए है, जिसमें आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल कनेक्टिविटी, GPS ट्रैकिंग, USB चार्जर, पार्किंग असिस्ट और थ्री राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स मिलने की आकांशा है| इसके साथ ही रिवर्स मोड और स्मार्ट की-लेस स्टार्ट सिस्टम भी दिया जा सकता है जिसके चलते यह पूरी तरीके से एक स्मार्ट बाइक बन जाती हैं।

टाटा इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट और बैक साइड में सिंगल चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं और सस्पेंशन की बात की जाए तो इसके फ्रंट वाले साइड में टेलीस्कोप और वही बैक वाले साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने की संभावना है।

डिजाइन :
डिजाइन की बात की जाए, तो बाइक को अग्रेसिव और मॉडर्न लुक में तैयार किया है। इसके साथ काफी सारे मॉडर्न टेक्नोलॉजी और मस्कुलर एलिमेंट्स का उपयोग किया जा रहा है इस बाइक के फ्रंट साइड में रेट्रो-स्टाइल राउंड LED हेडलाइट, साइड में EV बैजिंग और ब्लू-गनमेटल कलर कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिलेगा जो इस बाइक को प्रीमियम फील देता है साथ ही इसका स्टांस कॉम्पैक्ट और एग्रेसिव रखा गया है जो सभी का ध्यान अपनी और खींच सकती है।

कीमत और लॉन्च टाइम :
रिपोर्ट के अनुसार पता चला है, कि TATA EV Bike की संभावित एक्स-शोरूम कीमत ₹1.50 लाख से ₹1.70 लाख के आसपास रखी जाएगी और इस बाइक को 2025 की अंत तक लांच किया जा सकता है और संभावना है कि इस बाइक को चार नए कलर में के साथ लांच किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आज 13 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 13 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 13 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 12 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 12 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 12 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 11 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट आज का 11 जुलाई 2025 डीजल का रेट जानिए 11 जुलाई 2025 का पेट्रोल रेट आज 10 जुलाई 2025 , जानिए आजका गोल्ड रेट