पुरुषों के लिए ये है सबसे बेस्ट शैंपू, जिनसे बाल बनेंगे मजबूत
पुरुषों के लिए ये है सबसे बेस्ट शैंपू, जिनसे बाल बनेंगे मजबूत

नई दिल्ली : हर आदमी अपनी लाइफ में हमेशा हेयर क्लींजर यानी कि शैम्पू का इस्तेमाल करता है। यह ईश्वर द्वारा लिखित नियम है कि आपके बालों को पर्याप्त देखभाल की आवश्यकता है। इन्हें पूरी ईमानदारी के साथ हर दो दिनों में धोना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बाल कमजोर पड़ने लगेंगे और झड़ने लगेंगे। जो आपके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा। हालांकि आप हर दिन शैंपू भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसे आपकी स्कैल्प ड्राई होने लगती है।
वहीं अब बालों को सिर्फ शैंपू से ही नहीं धोना होता है बल्कि आपको हेयर कंडीशनर का भी उपयोग करना होता है। इससे आपके बालों में खोए हुए हाइड्रेशन और खोए हुए पोषक तत्वों को वापस लाना होता है।
वैसे शैंपू का चुनाव करना भी बहुत मुश्किल काम है। यहां भारतीय बालों के लिए 4 बेस्ट शैंपू बताए गए हैं जिससे अगली बार आपको शैंपू चुनाव करने में मदद मिल सकती है।
1. काम आयुर्वेद का लैवेंडर पचौली हेयर क्लींजर
ये तेल अमेझॉन पर आसानी से उपलब्ध है .
2. फॉरेस्ट एसेंशियल्स ‘आंवला, शहद और मुलेठी हेयर क्लींजर
ये तेल अमेझॉन पर आसानी से उपलब्ध है .
3. पुरुषों के लिए टीजीआई बेड हेड बी क्लीन-अप डेली शैम्पू
ये तेल अमेझॉन पर आसानी से उपलब्ध है .
4. लोरियल पेरिस प्रोफेशनल होमे फाइबर-बूस्ट शैम्पू
ये तेल अमेझॉन पर आसानी से उपलब्ध है .