इस वेडिंग सीजन नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर झटपट बनाएं बन हेयरस्टाइल
इस वेडिंग सीजन नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर झटपट बनाएं बन हेयरस्टाइल

नई दिल्ली :
Different Bun Hairstyle: कोई भी वेडिंग फंक्शन हो या पार्टी सबसे बड़ी समस्या महिलाओं के सामने हेयर स्टाइल को लेकर आती है। हम लोग मेकअप फिर भी कर लेते हैं, लेकिन अपने बालों की हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल काम होता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बन हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। जिनको आप खुद ही आसानी से बना सकती हैं।
Hairstyles for Saree : वेडिंग का सीजन इन दिनों चल ही रहा है और इस दौरान हर दिन कोई न कोई फंक्शन होता ही है। जिसमें हमें नए ऑउटफिट के साथ नई हेयर स्टाइल भी चाहिए होती है। ऐसे में हर रोज पार्लर में जाकर पैसे खर्च करना तो हर किसी के बस की बात नहीं होती है। साथ ही, शादी वाले घर में इतने काम होते है कि समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है। बात अगर लुक की हो तो मेकअप के बाद हेयर स्टाइल ही ऐसी होती है जो हमारा लुक इन्हेंस करती है। यदि आपकी हेयर स्टाइल परफेक्ट बनी हो तो आपका लुक खुद ब खुद अट्रैक्टिव दिखने लगता है।
साइड ब्रेड बन (french bun)
इस तरह की साइड ब्रेड बन काफी यूनिक होती हैं। इसको आप बड़े और छोटे दोनों तरह के बालों में बना सकती हैं। इसको बनाना बेहद आसान होता है। इसके लिए आपको साइड ब्रेड बनाते हुए एक एक लेयर लेते जाना है। फिर उसके बाद आखिर में बचे बालों को राउंड करते हुए बन लुक दे देना है। आप चाहे तो इसमें छोटे-छोटे स्टिकी बीड्स या फिर इस तरह ये फ्लावर भी लगा सकती हैं। साड़ी और लहंगे के साथ ये बेहद खूबसूरत लुक देती है।
हाई बन (high bun)
यदि आपको इस तरह की हाई हेयर स्टाइल लुक पसंद है, तो आप हाई बन लुक ट्राई कर सकती हैं। इसको आप आसानी से राउंड राउंड करते हुए। स्टेंसिल की मदद या फिर ऐसे भी बन सकती हैं। इस बनहेयर स्टाइल को आप चारों तरफ फ्लावर गजरा या फिर बीच में कोई हेयरएक्सेसरीज लगाकर ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। लहंगे के संग ये परफेक्ट लगती हैं।
क्रिस क्रॉस लो बन (kris cross low bun)
इस वेडिंग सीजन यदि आप खुद को फैबुलस लुक देने का सोच रही हैं, तो इस तरह का लो क्रिस क्रॉस हेयर बन परफेक्ट रहेगा। इसको आप खुद आसानी से बना सकती हैं। वहीं इसके ऊपर की साइड आप ट्यूलिप फ्लॉवर को टक करके इसे और भी ज्यादा बेहतर लुक दे सकती हैं। ऐसे बन छोटे और बड़े हर फंक्शन में जचते हैं। इनको आप साड़ी के संग पेयर करें।
मेसी बन (messy bun )
यदि आप स्टाइल के साथ ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं, तो मेसी बन लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों को थोड़ा कर्ल करना पड़ेगा। इसके बाद आप इसे आसानी से बना सकती हैं। इस तरह की बन हेयर स्टाइल यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट रहती हैं। साड़ी के साथ ऐसे बन स्टनिंग लुक देते हैं।