उथल पुथल करने के लिए आ रहा हैं रणवीर सिंह का'धुरंधर'
तक़रीबन 2 साल बाद रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं एक ऐसी मूवी के साथ जो रियल इंसिडेंट पर बेस्ड बताई जा रही हैं|
ये फिल्म एक सियासी-थ्रिलर होगी, जिसमें रणवीर निभाएंगे एक गंभीर और एक्शन से भरपूर किरदार।
"धुरंधर" फिल्म का डायरेक्शन "URI" फेम आदित्य धर कर रहे हैं।आदित्य धर "URI" के 6 साल बाद इस फिल्म से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।
इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे संजय दत्त, आर. माधवन, अजय रामपाल, और अक्षय खन्ना जैसे बड़े कलाकार
धुरंधर की ज्यादातर शूटिंग हो चुकी है, सिर्फ 25 दिन का काम बाकी है।फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा।
अक्टूबर तक पूरी एडिटिंग कंप्लीट कर ली जाएगी।और धमाकेदार मार्केटिंग कैंपेन दीवाली से शुरू होगा।
फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी में है।फिर भी अभी आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान बाकी है, लेकिन फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।